खगडि़या, दिसम्बर 7 -- चौथम। एक प्रतिनिधि एसटीएफ और चौथम पुलिस ने शनिवार की देर शाम कार्रवाई करते हुए कौशल सिंह हत्याकांड मामले के एक फरारी बदमाश को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान नवादा के बखेरा सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देशी रायफल, एक देशी कट्टा और तीन कारतूस भी बरामद किया है। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि हत्याकांड मामले में फरार चल रहे बदमाश को गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके के कामाथान मुसहरी से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि नौ अप्रैल को बाइक से जा रहे कौशल सिंह को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया था। इस मामले में अभियुक्त बखेरा सिंह फ...