मैनपुरी, जनवरी 12 -- सीबीएसई के कौशल शिक्षा विभाग द्वारा सुदिती ग्लोबल एकेडमी में कौशल शिक्षा विषय पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ प्रधानाचार्य डॉ. राम मोहन, प्रधानाचार्य (प्रशासन) डा. कुसुम मोहन, प्रबंध निदेशक डा. लव मोहन व दोनों रिसोर्स पर्सन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं सीबीएसई के दिशा-निर्देशों के अनुरूप नए शैक्षणिक सत्र से कक्षा 6 से 8 तक कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करना था। सीबीएसई द्वारा नियुक्त रिसोर्स पर्सन तरुण रूपानी एवं अदिति गुलाटी ने अपने अनुभव व विशेषज्ञता से प्रतिभागी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बता...