पटना, जुलाई 7 -- बिहार में कौशल विश्वविद्यालय खोलने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज दिया गया है। केंद्र की सहमति मिलने के बाद विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू होगी। मुख्य सचिव के स्तर से श्रम संसाधन विभाग द्वारा तैयार प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। विभाग के पदाधिकारी बताते हैं कि कौशल विश्वविद्यालय खोलने के लिए राज्य सरकार जमीन उपलब्ध कराएगी। वहीं, विश्वविद्यालय की आधारभूत संरचना के निर्माण और अन्य मद में केंद्र सरकार की राशि खर्च होगी। केंद्र की सहमति के बाद जमीन की पहचान की जाएगी। पटना के आसपास की जमीन तलाशने की कोशिश विभाग करेगा। कौशल विश्वविद्यालय स्थापित होने के बाद राज्य के आईटीआई से लेकर रोजगार से जुड़े अन्य कोर्स का संचालन इसके माध्यम से ही होगी। कौशल विश्वविद्यालय के माध्यम से बैचलर ऑफ वोकेशन, मास्टर ऑफ...