पटना, जुलाई 23 -- जननायक कर्पूरी ठाकुर विश्वविद्यालय बिहार को कुशल कार्यबाल के केंद्र के रूप में स्थापित करेगा। साथ ही यह राज्य के युवाओं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करेगा। इसकी स्थापना राज्य में जल्द होगी। इसको लेकर विधानसभा की दूसरी पाली में बुधवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय विधेयक 2025 पारित हुआ। साथ ही पांच अन्य विधेयक भी ध्वनिमत से पारित हुए। इस दौरान विपक्ष सदन में मौजूद नहीं था। दूसरी पाली की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य मतदाता सत्यापन के विरोध में वेल में आकर हंगामा किये और दो मिनट के अंदर सदन से वाकआउट कर गये। विधानसभा में पारित छह विधेयकों में चार श्रम संसाधन विभाग के थे। दूसरी पाली में 58 मिनट तक सदन चला। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कौशल विश्वविद्यालय समेत विभाग के अन्य तीन विधेयकों क...