गुमला, मई 31 -- गुमला संवाददाता जिले के विशुनपुर स्थित विकास भारती के डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में शुक्रवार संसदीय संकुल परियोजना के तहत जनजाति कौशल विकास परियोजना-1.0 के तहत एक समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर बैकयार्ड पोल्ट्री,खाद्य प्रसंस्करण व उद्यमिता कौशल विकास विषयों में प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह महत्वाकांक्षी योजना जनजातीय समुदाय को कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत देशभर के 45 संसदीय संकुलों में जनजातीय युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार के योग्य बनाया ...