लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कौशल विकास व तकनीकी शिक्षा को लेकर शुक्रवार को कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। योजना भवन में आयोजित कांफ्रेंस में इस क्षेत्र से जुड़े हितधारकों को एक मंच पर लाया जाएगा। योजना भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल व व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी, मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार प्रो. डीपी सिंह व डेलॉयट कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...