दरभंगा, नवम्बर 16 -- दरभंगा, । नेत्रम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राकेश किरण झा के नेतृत्व में दृष्टि दिव्यांग युवाओं एवं विद्यार्थियों के लिए बिहार स्तर पर पहली बार व्यावसायिक प्रशिक्षण (अगरबत्ती-धूपबत्ती निर्माण) शुरू करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। इस पहल को राजधानी दिल्ली स्थित सुप्रसिद्ध एवं प्रतिष्ठित संस्था ब्लाइंड रिलीफ एसोसिएशन ने गंभीरता से लिया है और प्रशिक्षकों, तकनीकी मार्गदर्शन तथा आवश्यक संसाधनों पर संयुक्त रूप से चर्चा करने के लिए आगामी 26 नवंबर को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली में बैठक निर्धारित की है। राकेश किरण झा ने कहा कि फाउंडेशन की यह पहल न केवल दरभंगा, बल्कि पूरे बिहार के दृष्टि दिव्यांग युवाओं एवं छात्रों के लिए सुनहरा अवसर सिद्ध होगी। इस प्रस्तावित प्रशिक्षण से दृष्टि दिव्यांगों के लिए स्वरोजगार, कौशल विकास और...