सुपौल, मई 12 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता मुख्यालय के जागरूक नागरिकों ने प्रशासन से कौशल विकास योजना को लेकर स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। इन नागरिकों का कहना है कि कौशल विकास योजना के तहत यदि छात्रों को प्रशक्षिण लेना है तो सबसे महत्वपूर्ण भूमिका स्कूल प्रशासन की होती है। लेकिन स्कूल प्रशासन का इस दिशा में कोई खास योगदान नहीं दिखाई देता। कई बार संचालक स्कूलों में जाकर प्रधानाचार्यों और शक्षिकों से संपर्क करते हैं, ताकि छात्रों को इस योजना के बारे में बताया जा सके, लेकिन अधिकतर मामलों में उन्हें कोई सहयोग नहीं मिलता। स्कूलों में इस योजना को लेकर न तो कोई जागरूकता अभियान चलाया जाता है और न ही छात्रों को प्रेरित किया जाता है। इसके कारण छात्र इस योजना के बारे में जान ही नहीं पाते। कहा कि अगर स्कूल प्रशासन सक्रिय रूप से इस...