देहरादून, नवम्बर 8 -- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड को एक कुशल, नवाचारी एवं वैश्विक प्रतिस्पर्धी कार्यबल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कौशल विकास राज्य में एक परिवर्तनकारी अभियान बन चुका है, जो युवाओं को एआई और रोबोटिक्स, हरित प्रौद्योगिकी, डिजिटल परिवर्तन, स्मार्ट विनिर्माण और वैश्विक कार्यबल गतिशीलता जैसे उभरते अवसरों के लिए तैयार कर रहा है। राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग व सेतु आयोग के सहयोग से 'भविष्य के लिए कौशल और उद्यमिताः 25 वर्षों का संकल्प' विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन होटल में किया गया। सम्मेलन में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, इंडस्ट्री लीडर्स, पॉलिसी मेकर, शिक्षाविद एवं डेवलपमेंट पार्टनर्स व विशेषज्ञों ने उत्तराखंड में कौशल विकास और उद्यमिता के क्षे...