मधुबनी, जनवरी 3 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। डॉ.नीलाम्बर चौधरी मिथिलांचल के ही नहीं प्रदेश के सर्वमान्य थे। वे मिथिला के वैसे सपूत थे जहां मां सीता, विद्यापति, कालीदास जैसे महान आत्माओं ने जन्म लिया है। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शिक्षा के जगत में किये जा रहे कार्य कहीं न कहीं उनके सपनों को साकार कर रहा है। बेनीपट्टी के कटैया रोड स्थित डॉ.एनसी कॉलेज परिसर में डॉ.नीलाम्बर चौधरी की 92 वीं जयंती समारोह का शनिवार को उद्घाटन करते हुए बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कही। अध्यक्षता संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष मृत्युंजय झा एवं संचालन शिक्षक अखिलेश कुमार झा ने किया। मंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सीएम ने जो काम किया वह अविस्मरणीय है। बालि...