पीलीभीत, जुलाई 5 -- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्प्रिंगडेल कालेज में प्रशिक्षत युवाओं के प्रशिक्षण परिणाम पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक डॉ. हेमंत जगोता, प्रधानाचार्य प्रिया आनन्द ने उपस्थित होकर सफल अभ्यर्थियों को परिणाम पत्र प्रदान किए, जिसमें कुल 53 प्रशिक्षुओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। परिणाम घोषित होने के बाद सभी सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र और अंकपत्र के साथ प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की टी-शर्ट व बैग प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि डॉ.जगोता ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का उद्देश्य युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। यह योजना न सिर्फ युवाओं को हुनरमन्द बना रही है। उन्हें सम्मानजनक रोजगार के अवसर भी प्रदान कर रही है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ....