प्रयागराज, नवम्बर 10 -- प्रयागराज। कौशल विकास के तहत संचालित पाठ्यक्रमों से अब ग्रामीण इलाकों में बच्चों को हुनरमंद बनाया जाएगा। यहां पर केवल सिलाई, कढ़ाई जैसे परंपरागत विषय में ही दक्ष नहीं बनाया जाएगा, बल्कि आज के दौर में युवाओं को जरूरत के अनुसार तकनीकी शिक्षा भी दी जाएगी, जिससे रोजगार की समस्या न हो। इसके लिए जल्द ही सभी ब्लॉकों में मेला लगाया जाएगा। दरअसल, कौशल विकास के तहत युवाओं को नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, लेकिन इसमें अधिकांश शहरी क्षेत्र के ही लोग रहते हैं। जबकि ग्रामीण इलाकों में युवाओं को भी प्रशिक्षण की जरूरत है। पिछले दिनों सीडीओ हर्षिका सिंह ने कौशल विकास विभाग के अफसरों के साथ बैठक की तो उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से कम लोगों के आने पर सवाल उठाया। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि वो पहले ब्लॉकों में मेला लगाएं। इसक...