गाज़ियाबाद, नवम्बर 13 -- गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में गुरुवार को कौशल विकास मिशन विभाग के साथ सीडीओ ने बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने जनपद में प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं को युवाओं को बेहतर कौशल देने के निर्देशित किया। अधिकारी ने युवाओं को आधुनिक प्रकार के कौशल देने पर जोर देने को कहा। इसके साथ ही सभी संचालित कोर्सों को समय से पूरा कराने के लिए भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जीरो पॉवर्टी के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कार्य किए जाएं। इस मौके पर कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक केडी मिश्रा , एमआईएस मैनेजर अरुण कुमार पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...