मुरादाबाद, अक्टूबर 9 -- उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत गुरुवार को सुरक्षित साफ्टवेयर विकास फेमवर्क यानी एसएसडीएफ और प्रवीण योजना के आवंटित लक्ष्य और प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने वर्चुअल चर्चा की। योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े अधिकारियों से अपेक्षा की कि सभी आवंटित लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए इसी माह में पंजीयन पूरा करें। प्रशिक्षण में गुणवत्ता का टास्क सौंपते हुए सीडीओ ने कहा कि समय-समय पर अधिकारियों के स्तर पर इसके प्रशिक्षण केन्द्रों का औचक निरीक्षण भी किया जाए। वर्चुअल बैठक में जिला समन्वयक यूपी कौशल विकास मिशन, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, प्रबंधक यूपी कौशल विकास मिशन और सभी आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...