लखनऊ, नवम्बर 28 -- जम्बूरी में हिस्सा लेने के लिए गृह जिला मुजफ्फरनगर के स्काउट और गाइड का दल शुक्रवार को मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर जाकर भेंट किया। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बच्चों का उत्साहवर्धन कर उनके मनोबल को नई ऊर्जा दी। मंत्री ने बताया कि मुजफ्फरनगर से आए स्काउट और गाइड व स्टाफ के रुकने-ठहरने, भोजन आदि की व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद ली। पूरा दल मंत्री आवास पर ही रुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...