लखनऊ, दिसम्बर 8 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ने प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण देने में लापरवाही बरत रही 47 प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को नोटिस जारी किया है। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का प्रशिक्षण पिछले दो महीने से लटका हुआ है। सात दिन के भीतर जवाब मांगा गया है और जवाब से असंतुष्ट होने पर इन्हें काली सूची में डाला जाएगा। उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुलकित खरे की ओर से इन प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को सख्त नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। सरकारी माध्यमिक स्कूलों में 62 हजार से अधिक छात्रों को प्रोजेक्ट प्रवीण के तहत कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाना है। अभी तक सिर्फ 32 हजार विद्यार्थियों का पंजीकरण कर उन्हें प्रशिक्षण देने की तैयारी की ग...