प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 10 -- राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केन्द्र कालाकांकर में शनिवार को सक्षम फाउंडेशन भुपियामऊ के संयोजन में कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें बेरोजगार युवक युवतियों को स्वरोजगार स्थापना के लिए प्रशिक्षण दिया गया। सभी प्रतिभागियों को तीन समूहों में बांटा गया। जिसमें वर्मी कम्पोस्ट, मधुमक्खी पालन, मत्स्य पालन को शामिल किया गया। वर्मी कम्पोस्टिंग प्रशिक्षण में कम्पोस्ट तैयार करने को लगने वाली सामग्री, केचुओं के प्रकार, खाद तैयार होने में लगने वाले समय की जानकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने दी। इसी तरह मधुमक्खी, मत्स्य पालन को उनकी प्रजातियों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संस्था के अध्यक्ष डॉ.रणजीत सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिया। इस मौके पर मनीष सिंह, कृषि वैज्ञानिक डॉ. नवीन सिंह, प्रदीप सिंह, ड...