सीतामढ़ी, फरवरी 16 -- सोनबरसा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्हौली में एसएसबी 51वीं बटालियन सशस्त्र द्वारा मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 23 जनवरी से 14 फरवरी तक किया गया। इसके अंतर्गत प्रशिक्षुओं को गाड़ी चलाना, ट्रैफिक नियम और ड्राइविंग की बारीकियों को विस्तार पूर्वक सिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान कार्यवाहक कमांडेंट आशीष कुमार पाण्डेय ने अपने संबोधन में बताया कि सुरक्षित ड्राइवर के लिए धैर्य एक महत्वपूर्ण गुण है. गाड़ी चलाते समय, यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि यह आपके गंतव्य स्थान पर सबसे पहले पहुंचने की दौड़ नहीं है. जल्दी पहुंचने के बजाय सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. ट्रैफ़िक और अंतिम समय की भागदौड़ से बचने के लिए घ...