प्रयागराज, जून 9 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय कौशल युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद के सहयोग से कौशल विकास के कार्यक्रम चलाने के लिए प्रयासरत है। कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र के रूप में मुविवि की अग्रणी भूमिका रहेगी। उक्त बातें कुलपति प्रो. सत्यकाम ने कही। कुलपति ने कॉमनवेल्थ एजुकेशनल मीडिया सेंटर फॉर एशिया नई दिल्ली में आयोजित तीन दिनी सम्मेलन में हिस्सा लिया। सम्मेलन के बारे में विश्वविद्यालय में जानकारी साझा करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की समीक्षा की गई और इसके सकारात्मक तथा नकारात्मक पहलुओं पर विमर्श किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...