लखीसराय, सितम्बर 10 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। महिला एवं बाल विकास निगम के तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को पचना रोड स्थित आविष्कार कंप्यूटर एजुकेशन में महिलाओं व किशोरियों के मुद्दों पर कौशल विकास जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला परियोजना प्रबंधक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने किया। बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने रूचि के अनुसार कौशल को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता करना। वर्तमान समय में बिना कौशल के जीवन का कोई महत्व नहीं रहा है। प्रत्येक क्षेत्र में कौशल का निखार जरूरी है। पूर्व में परंपरागत कौशल महिला या किशोरी के लिए सिलाई कटाई था। लेकिन वर्तमान समय में कई अन्य प्रकार के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जैसे ड्रेसर, कम...