हरदोई, दिसम्बर 8 -- हरदोई। प्रदेश सरकार द्वारा हस्तशिल्पियों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से लागू उत्तर प्रदेश हस्तशिल्प प्रोत्साहन नीति के तहत जनपद हरदोई के कारीगरों के लिए नया अवसर उपलब्ध कराया गया है। भारत सरकार द्वारा जारी हस्तशिल्प पहचान-पत्र धारक 25 हस्तशिल्पियों का चयन कर उन्हें 15 दिवसीय पैकेजिंग एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उनके उत्पादों की प्रस्तुति व गुणवत्ता और बेहतर हो सके। बाज़ार की जरूरतों से रूबरू करने के लिए प्रशिक्षण के बाद चयनित हस्तशिल्पियों को एक्सपोज़र विजिट पर भी भेजा जाएगा, जिससे वे बदलते बाजार की मांग, नवीन तकनीकों, और उन्नत पैकेजिंग-डिजाइनिंग के तौर-तरीकों की जानकारी प्राप्त कर सकें। इस पहल से उनके उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और उनकी आय में भी वृद्धि की संभावना बढ़ेगी। उपायुक...