पूर्णिया, सितम्बर 23 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला स्कूल में जिला स्तरीय ओलंपियाड में बेहतर करने वाले छात्रों के लिए ओरिएंटेशन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला स्तरीय ओलंपियाड में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 85 छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के कौशल विकास के साथ-साथ नेशनल ओलंपियाड की तैयारी के टिप्स भी दिए गए। -वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा के लिए ओलंपियाड आयोजित : -डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कौशल कुमार ने बताया कि छात्रों के बीच वैज्ञानिक सोच एवं नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने दो चरणों में जिला स्तरीय ओलंपियाड का आयोजन किया है। पहले चरण में विद्यालय स्तरीय ओलंपियाड ...