रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- खटीमा, संवाददाता। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के परिषद के तत्वावधान में कौशल विकास योजना के तहत क्राफ्ट कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर डॉक्टर आशुतोष कुमार ने किया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य नई शिक्षा नीति 2020 के तहत कौशल विकास योजना के तहत छात्रों के भीतर छिपी हुई प्रतिभा को उजागर करना था। इसके तहत घरों में पड़ी हुई बेकार सामग्री अर्थात रद्दी सामान से इस्तेमाल किये जा सकने वाले उत्पादों का निर्माण करना था। जैसे पेपर वेट, पेन स्टैंड, डायरी स्टैंड, सजावट का सामान, गुलदस्ते, वॉल हैंगिंग, कैलेंडर इत्यादि। यहां महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आशुतोष कुमार, डॉ. रीना सिंह, डॉ. नमिता, डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. रविंद्र सिंह नेग...