पटना, जून 19 -- श्रम संसाधन विभाग ने बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वावधान में संचालित आठ प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं के अनुबंध को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। अनियमितताओं के कारण विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने गुरुवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि इन संस्थानों पर नामांकन से प्रशिक्षण तक में गलत और भ्रामक जानकारी देने का आरोप है। ये संस्थान डोमेन स्किलिंग कार्यक्रम के तहत जमुई, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, गया, मधुबनी, लखीसराय, गोपालगंज और सारण जिलों में प्रशिक्षण केंद्र चला रहे थे। विभाग के सचिव दीपक आनंद ने स्पष्ट कहा है कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में कोई भी प्रशिक्षण देने वाले संस्थान इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। बि...