चतरा, सितम्बर 10 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। साबानो पंचायत अंतर्गत कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन मंगलवार को किया गया। इस केंद्र के बनने से स्थानीय कारीगरों को अपना कौसल दिखाने का मौका मिलेगा। यह केंद्र न केवल रोजगार के अवसर प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का भी मार्ग प्रशस्त करेगा। कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन स्थानीय प्रशासन की पहल पर किया गया है। जिसका उद्देश्य ग्रामीणों के पलायन को रोकना और उन्हें अपने गांव में ही रोजगार के अवसर प्रदान करना है। स्थानीय कारीगर मोहम्मद मेराज जो दिल्ली में बुनकर का कार्य कर रहे थे। उन्होंने ने बताया कि मेरे लिए यह केंद्र एक सपने के सच होने की तरह है। मुझे हमेशा से अपने गांव में काम करने और अपने गांव के युवाओं को प्रशिक्षित करने की इच्छा थी। मैंने अपने कई स्थानीय साथी युवा साथियों को यह...