औरंगाबाद, सितम्बर 28 -- अंबा, संवाद सूत्र। बिहार कौशल विकास मिशन के तत्वाधान में संचालित कौशल विकास केंद्र में आईटी हेल्पडेस्क और अटेंडेंट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं के बीच शनिवार को पुस्तक वितरित की गई। सेंटर मैनेजर अंबुज कुमार पांडेय, एलएफ आर्यन, रोशन उजाला और अन्य ने पुस्तक वितरण करते हुए कहा कि यह पुस्तक प्रशिक्षणार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने युवाओं को प्रतिदिन पुस्तक का अध्ययन करने का सुझाव दिया। उन्होंने बताया कि कौशल विकास योजना के तहत सरकार विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इससे युवा तकनीकी जानकारी प्राप्त कर नौकरी एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में सफलता पा रहे हैं। आईटी हेल्पडेस्क और अटेंडेंट प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर निशा कुमारी, रजनीश क...