किशनगंज, नवम्बर 24 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एसएसबी की मदद से प्रशिक्षण पाकर अब बेटियां आत्मनिर्भरता की उड़ान भरेगी। 41वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), रानीडांगा के कार्यक्षेत्र अंतर्गत भातगांव समवाय में आयोजित 21 दिवसीय टेलरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन गरिमामयी वातावरण में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एसएसबी कमांडेंट योगेश सिंह के दिशा-निर्देशन में संचालित हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी योगेश कुमार सैनी द्वारा की गई। समारोह में स्थानीय ग्रामीणों, प्रशिक्षिकाओं, प्रशिक्षुओं तथा "देशबंधु इंस्टिट्यूट ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग, सिलीगुड़ी" के प्रतिनिधियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्...