बागेश्वर, नवम्बर 10 -- भाजयुमो के तत्वावधान में आत्मनिर्भर भारत विषय पर युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभा गड़िया युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक घास्याल, कार्यक्रम संयोजक हरीश मेहरा और सह संयोजक मनोज बचखेती के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। पार्टी कार्यालय में सोमवार को आयोजित सम्मेलन में जिले के सभी आठों मंडलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प के साथ सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई। वक्ताओं ने प्रधानमंत्री द्वारा घोषित विभिन्न स्वावलंबन योजनाओं, स्थानीय उद्यमिता को बढ़ावा देने के प्रयासों, तथा युवाओं की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की। जिलाध्यक्ष गड़िया ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य तभी संभव है जब युवा शक्ति नवा...