गढ़वा, अगस्त 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के गुरुपद संभव सभागार में स्किल इंडिया के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाने को लेकर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन के पूर्व सीईओ व स्किल्स ऑक्सीजन, एलएलपी, गुडगांव के मैनेजिंग पार्टनर अमर झा थे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर विवि के कुलपति प्रोफेसर एमके सिंह ने कहा कि कौशल विकास ही आज की शिक्षा का मुख्य आधार है। यह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा केवल डिग्री प्राप्त करने तक सीमित नहीं रहे, बल्कि आज के दौर में हुनर और व्यावहारिक ज्ञान ही वास्तविक सफलता की कुंजी है। हमारी कोशिश होनी चाहिए क...