धनबाद, अगस्त 3 -- झरिया। कौशल विकास सप्ताह के तहत झरिया महिला इंटर कॉलेज में मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की तीन दिवसीय कार्यशाला शनिवार को ग्लास पेंटिंग प्रशिक्षण के साथ संपन्न हुई। 100 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। अंतिम दिन छात्राओं को ग्लास पेंटिंग की बारीकियां सिखाई गईं। पिडिलाइट कंपनी की प्रशिक्षिका भूमि अग्रवाल ने रंग संयोजन, डिजाइन पैटर्न और सतह की समझ से लेकर ब्रश तकनीक तक की जानकारी दी। छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अत्यंत सुंदर कलाकृतियां बनाईं। मंच के शाखाध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने कहा कि पांच दिवसीय कौशल विकास सप्ताह के अंतर्गत छात्राओं ने क्ले राखी निर्माण, टाई एंड डाई फैब्रिक डिजाइनिंग और ग्लास पेंटिंग जैसे व्यावहारिक कौशल सीखे। झरिया मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि कौशल विकास आत्मनिर्भरता की दिशा मे...