शामली, जून 27 -- थानाभवन में शनिवार से शुरू हुए कौशल विकास मंत्रालय के 'कौशल रथ शिक्षण कार्यक्रम का समापन गुरुवार को हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 84 विद्यार्थियों ने कंप्यूटर बेसिक, इंटरनेट की बुनियादी जानकारी, साइबर सुरक्षा और आईटी से संबंधित प्रशिक्षण निःशुल्क प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्रतिदिन 2 घंटे की ट्रेनिंग दी गई, जो लगातार 5 दिनों तक चली। कुल 10 घंटे की ट्रेनिंग में विद्यार्थियों को साइबर सेल की कार्यप्रणाली, इंटरनेट उपयोग में सतर्कता और कंप्यूटर संचालन की बुनियादी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एक बैच में 21 विद्यार्थी शामिल रहे, और प्रतिदिन चार बैचों में ट्रेनिंग चलाई गई। इस प्रकार हर दिन कुल 84 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। विद्यार्थियों ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह और...