मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 9 -- मुजफ्फरनगर। केन्द्रीय मंत्री चौधरी जयंत सिंह की प्रेरणा से कौशल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कंप्यूटर से सुसज्जित कौशल रथ बुधवार को बुढ़ाना विस क्षेत्र के किसान इंटर कालेज खरड़ पहुंचा। जहां पर रालोद विधायक राजपाल बालियान एवं जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने उद्घाटन किया। कौशल रथ के जरिए किसान इंटर कालेज खरड़ के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान समय डिजिटल का है। यह विशेष रथ डिजिटल युग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बस छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करेगी। इस पहल से युवाओं को डिजिटल दुनिया से जोड़ने में सहायता मिलेगी l कौशल रथ के जरिए प्रथम दिन 21-21 छात्र-छात्राओं का बैच बनाकर प्रशिक्षण देने का काम किया गया है। एक दिन में तीन बैच चलेंगे। बुढ़ाना विस क्षेत्र में सात दिन कौशल रथ के जरिए छ...