लखनऊ, जुलाई 14 -- विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर मंगलवार से उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दो दिवसीय आयोजन करेगा। राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन करेंगे। जिसमें कौशल मेला, प्रदर्शनी, कौशल चौपाल, कौशल ओलंपिक आयोजित किया जाएगा। सोमवार को प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. हरिओम ने इस दो दिवसीय आयोजन की जानकारी दी। उप्र कौशल विकास मिशन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पांच कौशल रथ को मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह कौशल रथ अलग-अलग जिलों में जाकर कौशल विकास मिशन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे। कौशल मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाए जाएंगे। कार्यक्रम में 11 सफल युवा अपनी सफलता की कहानी युवाओं से साझा करेंग...