लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कौशल मेला लगाएगा। राजधानी में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 15 व 16 जुलाई को यह मेला लगाया जाएगा। जिसमें विभिन्न उत्पादों के 100 स्टाल लगाए जाएंगे। जिसमें हस्तशिल्प, खेल सामग्री, चिकन वस्त्र व इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के स्टाल लगाए जाएंगे। युवाओं को इस मेले में बॉयोडाटा तैयार करना, इंटरव्यू की तैयारी व स्पोकन इंग्लिश का पाठ पढ़ाया जाएगा। विशेषज्ञों की मदद से युवाओं को इसका अभ्यास कराया जाएगा। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि इस दो दिवसीय आयोजन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...