लखनऊ, सितम्बर 16 -- कौशल महोत्सव के कारण मंगलवार को चार मार्गों पर सुबह 06:00 से सायं 05:00 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। इस दौरान निशातगंज से आईटी जाने वाले कॉमर्शियल वाहन (ई-रिक्शा, ऑटो, टेंपो) हनुमान सेतु की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये डालीगंज क्रॉसिंग या बाबूगंज चौकी होते हुए डालीगंज होते हुए जाएंगे। इसी तरह से सुभाष चौक से आईटी की तरफ जाने वाला सामान्य यातायात आवश्यकतानुसार नदवा बंधा से इक्का तांगा, हसनगंज थाना होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा। बालदा रोड पर आने व जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सीतापुर से आने वाली रोडवेज बसें एवं कॉमर्शियल वाहन डालीगंज क्रॉसिंग से चौराहा नंबर 8 होते हुए आईटी की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन मदेयगंज थाना होते हुए नया पक्का पुल से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...