बागपत, अक्टूबर 27 -- नगर के कौशल भवन सभागार में आचार्य नयन सागर महाराज के सान्निध्य में पीछी परिवर्तन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जैन श्रद्धालुओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया। इसके अलावा कलश स्थापना, चातुर्मास, कलश वितरण का दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभागार में आयोजित धार्मिक आयोजन में पाद-पक्षालन करने का सौभाग्य सुनील कुमार जैन आकाश जैन को प्राप्त हुआ। शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सुनील जैन, बिजेंद्र जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर आचार्य के मंगल वचनों सुनने के लिए धर्मानुरागी समाज बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। वहीं आचार्य ने प्रवचन करते हुए कहा कि "पीछि जीवों की रक्षा के लिए होती है।" यह अत्यंत कोमल होती है तथा बैठने के समय भूमि पर उपस्थित सूक्ष्म धूल-कणों को हटाने तथा हल्का पसीना सुखाने में सहायक होती है। कहा कि पीछि मोरपंख...