महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा ब्लाक के रतनपुर सभागार कक्ष में अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले पेंशन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री पवन कुमार शुक्ल ने की, जबकि मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी हेमन्त कुमार मिश्र रहे। जिलाध्यक्ष टीपी सिंह व समस्त पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत कियाा गया। पेंशन संवाद कार्यक्रम में 25 नवम्बर को दिल्ली में होने वाले आन्दोलन की रणनीति तैयार की गई साथ ही नौतनवा ब्लाक कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष यशवंत यादव, ब्लॉक अध्यक्ष कौशल कसौधन, महामंत्री वृजेश यादव, कोषाध्यक्ष यतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष सदानंद यादव, सूरज ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ कुशवाहा, वरिष्ठ सलाहकार मनोज यादव को मनोनीत किया गया। इस दौरा...