लखनऊ, अक्टूबर 10 -- कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के जन शिक्षण संस्थान, गोमती नगर और ओमिशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रेरणा गर्ल्स की 20 किशोरियों और महिलाओं ने असिस्टेंट ड्रेस मेकर प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाया है। स्टडी हॉल एजुकेशनल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस 240 घंटे के प्रशिक्षण के समापन पर, मुख्य अतिथि स्टडी हॉल की संस्थापिका उर्वशी साहनी ने लाभार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि कौशल प्रशिक्षण महिलाओं को रोजगार प्रदाता बनाने में महत्वपूर्ण है, जिससे वे अपना और अन्य महिलाओं का भी आर्थिक व सामाजिक उत्थान कर सकेंगी। इस अवसर पर लायंस इंटरनेशनल क्लब के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मुकेश जैन व इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की आनंदी अग्रवाल, जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्त...