लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत विभिन्न जिलों में कौशल प्रशिक्षण बैच का शुभारंभ प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को अब विधायक से कराना जरूरी होगा। मिशन निदेशक पुल्कित खरे की ओर से पारदर्शिता बढ़ाने के लिए यह निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को राजधानी स्थित उप्र कौशल विकास मिशन के मुख्यालय में आयोजित ओरिएंटेशन वर्कशॉप के आठवें दिन प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों को बेहतर ढंग से प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं अभिभावकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम और रोजगार के अवसर से संबंधित जानकारी भी देनी होगी। वहीं दिव्यांगों को पांच प्रतिशत व महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में देना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...