वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। अदाणी फाउंडेशन काशी की मलिन बस्तियों में कुपोषण के खिलाफ जंग को मजबूती देते हुए सुपोषण अभियान को जमीनी स्तर पर लागू कर रहा है। सेवापुरी स्थित फाउंडेशन के कौशल विकास केंद्र (एएसडीसी) ग्रामीण महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सोनभद्र में स्थापित एएसडीसी भी ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक उत्थान में सहायक बन रहा है। उद्यम इंडिविलेज में 50 प्रशिक्षित महिलाओं की नियुक्ति इस पहल की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। केंद्र के प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को तकनीकी, संचार और उद्योग-विशिष्ट कौशल प्रदान कर रहे हैं, जिससे वे डेटा प्रोसेसिंग, बाजार विश्लेषण और ग्राहक सहायता जैसे कार्यों के लिए तैयार हो रही हैं। यह पहल ग्रामीण महिलाओं के लिए डिजिटल अर्थव्यवस्था में...