दुमका, सितम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। जिला प्रबंधक निशांत एक्का ने कहा कि झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसाइटी द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के अंतर्गत दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों से 8 युवाओं का चयन किया गया है। इन युवाओं को हजारीबाग में रिटेल सेल्स एसोसिएट और जमशेदपुर सिलाई मशीन ऑपरेटर जैसे ट्रेड्स में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए भेजा गया है। यह प्रशिक्षण राज्य की विभिन्न परियोजना कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसकामुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को रोजगार आधारित कौशल से से जोड़ना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। प्रशिक्षण पूरा होने के उपरांत, इन युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके। फोटो-16दुमका-224, कैप्सन- दुमका से हजारीबाग...