लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन युवाओं को दिए जाने वाले कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता व पारदर्शिता बढ़ाने के लिए कड़े कदम उठाने जा रहा है। अब सभी कौशल प्रशिक्षण केंद्रों पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण बैच का सजीव प्रसारण कर रियल टाइम मानीटरिंग की जाएगी। उप्र कौशल विकास मिशन के मुख्यालय में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। उप्र कौशल विकास मिशन के मिशन निदेशक पुल्कित खरे ने गुरुवार को प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों की ओरिएंटेशन वर्कशॉप में उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश दिए। हर जिले में जिलाधिकारी की मदद से पांच-पांच औद्योगिक सेक्टर का चयन कर लिया गया है और इसमें युवाओं को प्रशिक्षित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाया जाएगा। सभी प्रशिक्षण दे रही कंपनियों को निर्देश दिए गए कि वह अपने-अपन...