लखनऊ, दिसम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता कौशल प्रशिक्षण दे रहीं कंपनियों पर अब शिकंजा कसा जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अब 50 प्रतिशत तक प्रशिक्षण प्रदाता कंपनियों का चयन राज्य कर सकेंगे और बाकी 50 प्रतिशत का चयन केंद्र की ओर से किया जाएगा। अभी तक केंद्र सरकार ही शत-प्रतिशत कंपनियों का चयन करती है। ऐसे में अब प्रशिक्षण गुणवत्ता के आधार पर कार्रवाई करना आसान होगा। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से पीएमकेवीवाई के तहत 6.60 लाख युवाओं ने पंजीकरण कराया था और इसमें से 4.05 लाख ने प्रशिक्षण पूरा कर परीक्षा पास की है। कुल 1512 कंपनियों के माध्यम से प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। ऐसे में अब कंपनियों से हिसाब-किताब लेना आसान रहेगा। अभी सभी कंपनियां केंद्र की ओर से चयनित होने के कारण अगर उनके खिलाफ काई कार्रवाई ...