टिहरी, मई 2 -- जिला स्तरीय कौशलम् प्रदर्शनी में जिलेभर के विभिन्न ब्लॉकों से चयनित विद्यालयों के कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर से तैयार उत्पादों को प्रदर्शित किया। वक्ताओं ने कहा कि सिर्फ सरकारी नौकरी पर निर्भर रहने की बजाए छात्रों के कौशल को निखार कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाना जरूरी है। ताकि वह अन्य लोगों को नौकरी दे सके। प्रदर्शनी में जीआईसी घुमेटीधार ने पहला स्थान हासिल किया। शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में आयोजित जिला स्तरीय कौशलम प्रदर्शनी का डायट की प्राचार्य हेमलता भट्ट ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कौशलम् सरकार की अच्छी पहल है। महज पारंपरिक शिक्षा पर निर्भर रहकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। आवश्यकता है कि सभी का हुनर निखार कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएं। प्रदर्शनी के समन्वयक डीएस भंडारी और सह समन्वयक...