मुंगेर, फरवरी 3 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि पाठ भवन स्कूल बद्दीपाड़ा, जमालपुर की ओर से विद्यालय परिसर में वार्षिक कौशल प्रदर्शनी 2025 का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता विद्यालय निदेशक पल्लव कुमार अग्रवाल ने की, तथा संचालन उपप्राचार्य संजय कुमार मंडल ने किया। कौशल प्रदर्शन में विद्यालय के वर्ग प्रथम से वर्ग नवम के कुल 650 बच्चों ने 250 मॉडलस की प्रस्तुति देकर अभिभावकों का मन मोह लिया। सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अयोध्या नगरी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की श्रीराम लला मंदिर और लौहनगरी जमालपुर का मॉडल था। मौके पर निदेशक पल्लव अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान विज्ञान एक ही सिक्के का दो पहलु होते हैं। कौशल प्रदर्शन जैसे आयोजन से बेशक, बच्चों की प्रतिभाओं में निखार आ रहा है। उन्होंने कहा कि आज मानव जीवन को सुलभ बनाने के लिए जरूरी है हाइटे...