पीलीभीत, जुलाई 21 -- पीलीभीत, संवाददाता। जन शिक्षण संस्थान की ओर से शहर के मुहल्ला भूरे खां में संचालित अस्सिटेंट ड्रेस मेकर प्रशिक्षण केंद्र पर विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में मनए जा रहे कौशल सप्ताह के तहत कौशल प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आलिया, साबिया, यास्मीन, समन, आबदा, सिदरा, फलक, कशब सहित 20 प्रतिभागियों ने बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक ड्रेस बनाकर प्रदर्शित किया। उनके रुचि एवं कौशल के प्रति सजगता को दर्शाता है। कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्रा ने प्रतिभागियों को कौशल के महत्व के बारे में समझाया। सभी प्रतिभागियों को कौशल से जुड़ने और अपने हुनर को निखारने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संदर्भ व्यक्ति फरीन समेत कई मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...