पीलीभीत, जुलाई 29 -- पीलीभीत। जन शिक्षण संस्थान की ओर से मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाडा अन्तर्गत कौशल प्रतियोगिता (ड्रेस मेकिंग) का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों बहुत ही फैन्सी एवं आकर्षक ड्रेस बनाये, जो उनके द्वारा लिये जा रहे असिस्टेंट ड्रेस मेंकर प्रशिक्षण में उनकी रूचि व कौशल के प्रति सजगता को दर्शाता है। संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी संदीप मिश्रा ने विचार व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में समझाया और सभी प्रतिभागियों को अपने आसपास व स्वयं की साफ सफाई के प्रति जागरूक किया। साथ ही यह भी बताया कि साफ-सफाई से संक्रमण से होने वाली लगभग 80 प्रशित बीमारियों से बचाव किया जा सकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान की संदर्भ व्यक्ति राशिदा खातून ने भूमिका निभाई। इस...