हरिद्वार, नवम्बर 11 -- हरिद्वार। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मंगलवार को सीएसआर फंड के तहत संचालित प्रोजेक्ट सक्षम का उद्घाटन हुआ। हेलोनिक्स टेक्नोलॉजी और एमटीपी चैरिटेबल सोसाइटी के सहयोग से यह परियोजना संचालित हो रही है। सोमवार को सीडीओ ललित नारायण मिश्र ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रोजेक्ट के तहत युवाओं के लिए दो निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण कोर्स होम एप्लायंसेज और ब्यूटी एंड वेलनेस शुरू किए गए। कोर्स के तहत युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा।प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे। ताकि युवा आत्मनिर्भर बन सकें और बेहतर भविष्य की तरफ अग्रसर हों। कार्यक्रम में योगी रजनीश, जगदीश लाल पाहवा, प्रभा कांत शुक्ला,

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...