लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, लखीमपुर में शनिवार को टाटा टेक्नोलॉजी हॉल में कौशल दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल्ली से लाइव प्रसारण के साथ हुई। इसके बाद आईटीआई नोडल प्रधानाचार्य पीके शाक्यवार ने प्रधानमंत्री के संदेश और योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में लखीमपुर और धौरहरा के 74 उत्कृष्ट प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस मौके पर समारोह में विश्वेश्वरैया पुस्तकालय और प्रतीक्षालय कक्ष का भी उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में संस्थान के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...