लखनऊ, अक्टूबर 4 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अलीगंज स्थित राजकीय आईटीआई में शनिवार को आयोजित चौथे कौशल दीक्षांत समारोह में सभी ट्रेड के पहला, दूसरा व तीसरा स्थान पाने प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साइरस इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के प्रमुख शैलेश श्रीवास्तव ने कहा कि आज का युवा यदि सही दिशा में प्रशिक्षित हो तो वह न केवल आत्मनिर्भर बन सकता है बल्कि देश की औद्योगिक तरक्की में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। राजकीय आईटीआई के प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप चौहान ने प्रशिक्षणार्थियों से संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्हें आगामी करियर के लिए शुभकामनाएं दीं। संस्थान में संचालित सभी ट्रेड से पढ़कर निकलने वाले अभ्यर्थी सरकारी व निजी कम्पनियों में सेवाएं दे र...